November 18, 2024

बालश्रम प्रतिबंध पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Faridabad/ Alive News: राष्ट्रीय बालश्रमिक परियोजना फरीदाबाद द्वारा विश्व बाल श्रमिक विरोधी दिवस का आयोजन किया गया। बाल श्रम पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर जागरूकता रैली भी निकाली गई, बच्चों को पुरूस्कार एवं प्रसाद दिया गया।


ग्रेटर फरीदाबाद के गांव बडौली के निकट आयोजित कार्यक्रम में प्रोजेक्ट डायरेक्टर रूकमनी ने बताया कि बाल श्रम एक अपराध है जिसे करवाने वाले को जेल व आर्थिक दंड भोगना पड़ सकता है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना के तहत फरीदाबाद में राष्ट्रीय बालश्रमिक परियोजना चलाई जा रही है। परियोजना के तहत बाल श्रमिक को बाल श्रम से दूर करने व शिक्षा से जोडऩे के लिए प्रयासरत है।
प्रोजेक्ट मैनेजर शिवकुमार ने बताया कि बाल श्रम ना करवाया जाए इस संबंध में जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। बच्चों और उनके माता-पिता को बाल श्रम ना करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को मिठाई एवं उपहार बांटे गए।