December 27, 2024

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अध्यापिकाओं को किया सम्मानित

Faridabad/Alive News : डी. सी. मॉडल सी. से. स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाओ को विद्यालय की आंतरिक तथा बाहरी गतिविधियों में अपने अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर विद्यालय के संचालक पवन कुमार गुप्ता ने संयोजिका राजकुमारी, वरिष्ठ अध्यापिका प्रीती भटेजा, शिल्पी भाटिया, बबिता राठी, स्वाति गोएल, कविता सांगवान, हरदीप कौर तथा ज्योति गर्ग को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. समाज तथा देश के विकास में दिनो दिन महिलाओं की भागेदारी बढती जा रही है.

महिलायें पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलकर चल रही है और अपने अधिकारो से परिचित हो रही है. परिवार में अपने योगदान के अलावा उन्होंने घर से बाहर भी अपने कौशल का लोहा मनवाया है. स्कूल के संचालक गुप्ता ने सभी अध्यापिकाओ को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया तथा भावी जीवन के लिए शुभकामनाये दी.