January 23, 2025

शहर में बने ऑटो स्टैंड हुए गायब, सड़क के बीचों बीच खड़े होते है वाहन

Faridabad/Alive News : स्मार्ट सिटी में जगह जगह वाहनों के जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालकों के लिए स्टैंड निर्धारित किए थे। जिससे सड़क जाम मुक्त हो सकें और लोग दुर्घटना का शिकार न हो। लेकिन कुछ माह बीतने के बाद पग ट्रैफिक पुलिस स्वंय ऑटो चालकों से इस नियम का पालन करवाना भूल गई है। नतीजा यह निकला है कि शहर में स्टैंड बनाए जाने के बाद भी ऑटो चालक बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करते हैं, ऐसे में दुर्घटना का खतरा बना रहता है और लोगों को जाम से भी जूझना पड़ता है।

दरअसल, ऑटो चालक बीच सड़क पर सवारी बैठाने के लिए अचानक ऑटो रोक देते हैं। ऐसे में पीछे तेज गति से आ रहे चालक के लिए संभलना मुश्किल हो जाता है और कई बार यह गलती दुर्घटना का रूप ले लेती है। इसके अलावा बीके चौक पर निगम मुख्यालय और सिविल अस्पताल होने के कारण सबसे ज्यादा वाहनों का जाम लगता है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी होती है। नीलम और बाटा चौक पर पुलिस बूथ है बावजूद इसके ऑटो चालकों की मनमानी जारी है। शहर में इस प्रकार वाहन चालकों की मनमानी ट्रैफिक पुलिस की लचर कार्यशैली दर्शाती है।