December 26, 2024

ऑटो चालक की लात-घूसों से पीटकर की हत्या, लोग बनाते रहे वीडियो

Faridabad/Alive News: शिवदुर्गा विहार के लकड़पुर में साइड न देने पर कार सवार ने ऑटो चालक की लात-घूसों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला कन्नौज थाना ठठिया गांव बेहटा के रूप में हुई है। मृतक व्यक्ति का नाम बृजराज बताया जा रहा है। वह शिवदुर्गा विहार के ई ब्लॉक में परिवार के साथ रह रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक बृजराज के परिवार में उनकी पत्नी सहित 11 साल का बेटा भी है। बृजराज ऑटो चलाने का काम करता था। पुलिस हत्यारोपित की तलाश कर रही है। वहीं बृजराज की पत्नी सुनीता ने बताया कि उसका पति बृजराज दिल्ली में ऑटो चलाता था। बृहस्पतिवार देर शाम वह ऑटो को लेकर घर आ रहा था। इस दौरान लकड़पुर के मुख्य बाजार में उनका ऑटो एक कार के सामने आ गया, तभी कार चालक ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया।