December 23, 2024

यात्रीगढ़ ध्यान दें! रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने से कई ट्रेनें निरस्त

New Delhi/Alive News : वीरवार को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने के कारण रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक करने का निर्णय लिया है। इस वजह से इस रेलमार्ग पर कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनों के निर्धारित प्लेटफॉर्म में भी परिवर्तन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से 28 अगस्त को ट्रेन संख्या 04914 दिल्ली जंक्शन-पलवल, ट्रेन संख्या 04913 पलवल-गाजियाबाद, ट्रेन संख्या 04960 शकूरबस्ती-बल्लभगढ़ व ट्रेन संख्या 04915 बल्लभगढ़-शकूरबस्ती स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। इसके अलावा 26 अगस्त को ट्रेन संख्या 12779 गोवा एक्सप्रेस को मार्ग में 35 मिनट और ट्रेन संख्या 12447 मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को मार्ग में 27 अगस्त को 90 मिनट रोककर चलाया जाएगा।

वहीं 26 अगस्त को रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 11057 सीएसएमटी (मुंबई)-अमृतसर दादर एक्सप्रेस व 27 अगस्त को ट्रेन संख्या 12919 अंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म 6 से पास किया जाएगा। 28 अगस्त को ट्रेन संख्या 12618 निजामुद्दीन एर्नाकुलम एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म 5 से जबकि ट्रेन संख्या 12432 निजामुद्दीन-तिरुवंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म 7 से चलाया जाएगा।

रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य का सबसे ज्यादा असर पूर्वोत्तर भारत में ट्रेन से यात्रा करने वालों पर पड़ेगा। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रंगिया मंडल में रेल लाइन दोहरीकरण का काम शुरू किया गया है। इस वजह से दिल्ली से पूर्वोत्तर दिशा से आने-जाने वाली ट्रेन 30 अगस्त तक बाधित होंगी। रेलवे ने लाइन दोहरीकरण के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इस वजह से पूर्वोत्तर दिशा में अवाजाही करने वाली कुछ ट्रेन परिवर्तित रूट से चलेंगी तो कई निरस्त रहेंगी। इसके साथ ही कई ट्रेनों को मार्ग में रोक कर चलाया जाएगा।

नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन (12424) तत्काल प्रभाव से 29 अगस्त तक, ट्रेन संख्या 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी 26, 27 और 29 अगस्त को और 27 से 29 अगस्त के बीच ट्रेन संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या एनई एक्सप्रेस बारास्ता न्यूबंगोईगांव-गोलपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन बारपेटा रोड और रंगिया स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी, ट्रेन संख्या 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी ट्रेन संख्या 12505 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।