January 19, 2025

सावधान: मेडिकल स्टोरों पर जल्द हो सकती है कार्यवाही

Faridabad/ Alive News: शहर में चल रहे अवैध मेडिकल स्टोरों पर जल्द कार्यवाही हो सकती है। दवाइयों की काला बाजारी और मुनाफाखोरी का बिजनेस धड़ल्ले से चलाने वाले मेडिकल संचालकों की करतूत को ‘फार्मासिस्ट फाउंडेशन हरियाणा’ उजागर करने की तैयारी में है. आपको बता दें कि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मेडिकल स्टोर का फार्मासिस्ट ही संचालन कर सकता है. लेकिन शहर में चलने वाले अधिकतर मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चल रहे हैं, या फिर जिनके पास लाइसेंस हैं उन्होंने लाइसेंस फार्मासिस्ट से किराये पर लिए हुए हैं और अनुभवहीन विक्रेताओं से अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर को चलवा रहे हैं. अनुभवहीन दवा विक्रेताओं की वजह से लोगों की जान कभी भी खतरे में पड़ सकती है।

क्या कहना है फार्मासिस्ट फाउंडेशन हरियाणा के पदाधिकारी का

हरियाणा भर में बिना लाइसेंस और ख़रीदे हुए लाइसेंसों की आड़ में सैकड़ों की तादाद में मेडिकल स्टोर चल रहे हैं, जो सरेआम फार्मेसी एक्ट का उलंघन कर रहे हैं. उन्होंने कहा की यह गोरख धंधा हेल्थ विभाग हरियाणा की मिलीभगत से चल रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि जल्द ही फाउंडेशन लोगों को संकट में डालने वाले मेडिकल संचालकों की धरपकड़ का काम प्रशासन के ईमानदार अधिकारीयों के साथ मिलकर करेगी।

दीपक त्रिपाठी, स्टेट प्रेसिडेंट,

फार्मासिस्ट फाउंडेशन हरियाणा