December 23, 2024

13 वर्षीय बेटी से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी पिता गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की टीम ने अपनी नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाले आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम रुपेश है। महिला थाना पुलिस टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की कोशिश के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। आरोपी ड्राइवर का काम करता है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।