Faridabad/Alive News : अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन को मंदिर के गीता भवन में लगी बड़ी स्क्रीन पर लाइव देखने के लिए फरीदाबाद इस्कॉन मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सेक्टर 37 में इस्कॉन मंदिर में कुछ दिन पहले से ही राम कथा, कीर्तन, शोभा यात्रा, मंदिर की भव्य सजावट और प्रसाद वितरण के साथ उत्सव शुरू हो गया था।
भक्तों को इस दिन का लंबे समय से इंतजार था और आखिरकार भगवान का चेहरा प्रकट होते देख वे बहुत खुश व भावविभोर हुए। भक्तों के लिए भगवान राम आश्रय के स्रोत हैं। रामायण जैसे महान ग्रंथ में समाहित उनके शब्द और कार्य जीवन और समर्पण की प्रेरणा के स्रोत हैं।
इस शुभ दिन की शुरुआत आरती, कथा, अयोध्या में समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग के साथ हुई और शाम को फिर से कथा, कीर्तन और प्रसाद वितरित किया गया। इस्कॉन के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद चाहते थे कि पूरी दुनिया भगवान की शिक्षाओं से लाभान्वित हो ताकि हर कोई आनंदित और सुखी हो। अपने जीवन में प्रभु श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने का यह तरीका जीवन में सफलता प्राप्त करने का निश्चित तरीका है।