January 8, 2025

ATDC वोकेशनल इंस्टीट्यूट के छात्रों का दिखा हुनर

Faridabad/Alive News : कृष्णा कालोनी स्थित एटीडीसी वोकेशनल इंस्टीट्यूट में बाल दिवस के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने अपनी भागीदारी दिखाते हुए अपने हुनर का परिचय दिया।

इस मौके पर रंगोली कॉम्पटीशन, कैंडल मेकिंग, स्केचिंग, मेकओवर, थ्री लेग रेस, बलून रेस, स्पीच, सोलो डांस कम्पटीशन और ग्रुप डांस कम्पटीशन का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में ग्रेंड कॉलम्बस स्कूल के चेयरमैन सुरेश चन्द्रा मौजूद रहे। एटीडीसी वोकेशनल इंस्टीट्यूट की प्रिंसीपल नीतू कपूर ने मुख्यातिथि का बुके देकर स्वागत किया।

इस मौके पर सुरेश चन्द्रा ने छात्रों को चाचा नेहरू के जीवन से परिचित कराया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। इस मौके पर प्रतियोगिता में विनर रहे छात्रों को सम्मानित किया गया।