October 2, 2024

बोर्ड परीक्षाओं के समय डेढ़ घंटा छात्राएं सीखेंगी जूडो- कराटे

Chandigarh/Alive News: वार्षिक परीक्षाओं का दौर विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई से अलग चाहे किसी अन्य गतिविधि की इजाजत ना देता हो, मगर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की इस योजना के लिए 1 फरवरी के बाद 14 हजार 10 छात्र के 75 घंटे जूडो कराटे में लगने वाले हैं।

शैक्षणिक सत्र के अंत में जाकर एजेंसी हायर की गई है। जिसे इन छात्राओं को परीक्षण देना है। बता दें, कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सरकारी स्कूलों में सेल्फ डिफेंस के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रोग्राम साल 2022 देश के शिक्षण सत्र में चलाया जाना था। मास्टर ट्रेनर्स की एजेंसी हायर करने की प्रक्रिया में इतना वक्त लग गया कि 25 जनवरी तक दी सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षण शुरू नहीं हुआ है।

बताया गया है कि हरियाणा के 4047 छठी से बारहवीं तक के सरकारी स्कूलों में यह परीक्षण दिया जाएगा। इनमें हर स्कूल की 30 छात्राएं यानी कुल 1 लाख 14 हजार 10 छात्राओं को यह प्रशिक्षण 31 मार्च तक दिया जाना है।