January 9, 2025

रोज वैली स्कूल में दीवाली मेले पर बच्चों ने लिया लजीज व्यंजनों का लुत्फ

Faridabad/Alive News : नंगला गांव स्थित रोज वैली स्कूल में रविवार को दीवाली मेले का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। दिवाली मेले का शुभांरभ मुख्य अतिथि चाईल्ड वैलफेयर कमेटी के चेयमैन एच. एस. मलिक के द्वीप प्रज्जवलित से हुआ। एच.एस. मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि अभिभावक स्कूल का सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों के लिए पूंजी लगाकर भूल जाते हैं, उन्हें चाहिए कि बच्चों के लिए समय निकाले। एच.एस. मलिक ने मेले में उपस्थित अभिभावकों, स्कूल स्टॉफ  तथा बच्चों को दिवाली की बधाई देते हुए प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के लिए कहा।

स्कूल की डायरेक्टर ममता भड़ाना व प्रिंसीपल ने मुख्य अतिथि का स्वागत पौधा भेंट कर किया। मेले में स्कूल के बच्चों द्वारा आर्ट एण्ड क्राफ्ट स्टॉल, विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टॉल, अध्यापकों ने भी अपनी-अपनी स्टॉल लगाई हुई थी जिनका अतिथियों ने अवलोकन कर सराहा। मेले में बच्चों और अभिभावकों ने दिल खोलकर खरीदारी की। सभी ने दिवाली मेले में के कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया।