December 27, 2024

आशीर्वाद स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Faridabad/Alive News: एसजीएम नगर स्थित आशीर्वाद पब्लिक हाई स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में स्कूल की चेयरपर्सन साध्वी श्रीदेवी पहुंची और उन्होंने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर उनके साथ स्कूल की डायरेक्टर अंशु सिंह रही। स्कूल की प्रिंसिपल ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अध्यापकों ने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान और अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

स्कूल की डायरेक्टर अंशु सिंह ने संविधान दिवस पर अध्यापकों और विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। समारोह के अंत में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।