December 23, 2024

सीबीएसई बोर्ड में आशीर्वाद स्कूल का रहा शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

Faridabad/Alive News: एसजीएम नगर सेक्टर-21डी स्थित आशीर्वाद पब्लिक हाई स्कूल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल की डायरेक्टर अंशु सिंह, प्रिंसिपल अनुराग शर्मा और अध्यापकों ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उज्जल भविष्य की कामना की।

स्कूल की डायरेक्टर अंशु सिंह ने बताया कि स्कूल की छात्रा रितिका कश्यप ने 96 प्रतिशत, तनिष्का कश्यप ने 91 प्रतिशत, परम सिंह 91 प्रतिशत और अवनीश ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों और अभिभावकों को दिया है।

उन्होंने बताया कि छात्रा ने नम्रता, तनु ओझा, रितु कुमारी, खदीजा, जिया, रागिनी यादव, सुमित सागर, भविष्य, टीना, सुजल, जैकी, अमन कुमार और आर्यन कुमारन ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन किया है और स्कूल का दसवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।

स्कूल की चेयरमैन साध्वी श्रीदेवी, डायरेक्टर अंशु सिंह, प्रिंसिपल अनुराग शर्मा और अध्यापक गिरीश जोशी ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए बच्चों को सराहा। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में दोगुनी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।