January 24, 2025

आशा कान्वेंट स्कूल के छात्र ने नेपाल में जीता गोल्ड

Faridabad/Alive News: नेपाल के लुंबिनी शहर में एमजीके द्वितीय इंटरनेशनल कराटे चैम्पिनशिप 2023 की प्रतियोगिता में संजय कॉलोनी सेक्टर 23, आशा कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थी प्रशांत थापा ने गोल्ड मैडल हासिल कर भारत को दूसरा एशिया कप दिलवाया है। कराटे गोल्ड मेडलिस्ट प्रशांत थापा, उनके कोच बी.वी थापा और मैनेजर पारुल बंसल का स्कूल पहुंचने पर स्कूल के प्रिंसिपल राजेश मदान, डायरेक्टर ज्योति मदान, अध्यापक मनीषा भदौनी, करण ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

यह द्वितीय इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता नेपाल के लुंबिनी शहर में एमजीके इंटरनेशनल द्वारा दो दिवसीय आयोजित की गई थी। यह प्रतियोगिता मिनिस्ट्री ऑफ यूथ एंड स्पोर्ट्स, नेशनल कराटे फेडरेशन, गोजू रियो कराते डो मिशन संघ नेपाल के द्वारा किया गया। भारत से 34 प्रतिभागियों ने भाग लिया। फरीदाबाद के 4 प्रतिभागी प्रशांत थापा, भाविक बंसल, नियति भाटिया, दृष्टि ने गोल्ड मेडल और प्रशांत, सक्षम, अंजलि, हर्ष, यशवीर, अशी ने एक-एक सिल्वर हासिल किया। इसके अलावा खुशी, हिमांशु, रोहित, प्रीति व मिस्टी ने 5 ब्राउंस हासिल कर अपने देश, माता-पिता व जिले का नाम रोशन किया है।

इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद, दिल्ली, बिहार से प्रतिभगियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में एशिया के 4 देश जिनमे नेपाल, बांग्लादेश व भूटान के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में फरीदाबाद के प्रशांत थापा ने आयु वर्ग 17 में आयु भार 60 की फाइट मुकाबला जीता और गोल्ड मैडल हासिल किया। इसके अलावा कराटे की एक्शन प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल हासिल किया। भारत के खिलाडियों ने कुल 29 मैडल पर कब्जा करते हुए देश को दूसरे स्थान की ट्रॉफी झटक ली।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल राजेश मदान ने कहा कि प्रशांत ने स्कूल के साथ-साथ अपने अभिभावक, शहर और स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को प्रशांत थापा से प्रेरणा लेते हुए किसी ना किसी खेल में हिस्सा लेना चाहिए। जिससे शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक विकास हो।