December 23, 2024

दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ बढ़ी ठिठुरन, कई इलाके कोहरे की चपेट में

New Delhi/Alive News: दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिरने के साथ ही ठंड और कोहरे की चादर पैर पसारने लगी है। बीते कुछ दिनों से सवेरे के वक्त हुआ कोहरा शाम के बाद से अगले दिन चढ़ने तक रहने लगा है। आज भी दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाके कोहरे की आगोश में हैं। राजधानी के कई हिस्से गहरे कोहरे की चपेट में हैं।

मौसम विभाग के अनुसार तापमान में कमी के साथ ही कोहरे का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि दिन में कुछ गर्मी बढ़ जाती है क्योंकि मौसम साफ है, हवा चल रही है और सूरज निकल रहा है लेकिन सुबह और शाम सर्दी का अहसास बढ़ चुका है। 

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है। कल भी सुबह भी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत एनसीआर के अन्य इलाकों में धुंध और कोहरा छाया रहा। तापमान में गिरावट के साथ ही दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर भी बढ़ रहा है।