December 25, 2024

आर्यन खान की जमानत पर सेशन कोर्ट में आज होगी सुनवाई, दोपहर तक आ सकता है फैसला

Mumbai/Alive News : डग्स पार्टी मामले में आर्यन खान की जमानत पर बुधवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी। 14 अक्तूबर को सेशंस कोर्ट में जज ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। पिछली सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कोर्ट से कहा था कि आर्यन खान 20 साल की उम्र से ही ड्रग का सेवन कर रहा है। एनसीबी का कहना था कि आर्यन के इंटरनेशनल ड्रग पेडलर्स संग कनेक्शन हैं। ये बड़ी साजिश है जिसकी जांच होनी जरूरी है।

मिली जानकारी के अनुसार आर्यन खान की जमानत पर बुधवार दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर फैसला आ सकता है। आर्यन खान का केस 22वें नंबर पर है, कोर्ट में फिलहाल 14वें केस पर सुनवाई चल रही है।

शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने आर्यन खान के मौलिक अधिकारों की रक्षा की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है। इतना ही नहीं उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जज से एनसीबी की भूमिका की जांच कराने की भी मांग की है।

हालांकि, आर्यन को दूसरे कैदियों से अलग एक खास बैरक में रखा गया है। उसे क्रूज ड्रग्स के बाकी आरोपियों से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है। आर्यन पर जेल के अधिकारी नजर रख रहे हैं।