Faridabad/Alive News : जीवन नगर गौच्छी स्थित आर्या पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया। इसमें बच्चों ने पीले रंग की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को बसंत पंचमी के महत्व से अवगत कराया और सरस्वती मां की पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सभी को मंत्रमुगध कर दिया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन संजय आर्या ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है।
इस दिन सभी पीले रंग के वस्त्र धारण करते हैं। आज के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए। इससे हमारी बुद्धि निर्मल रहती है और सकारात्मक सोच का विकास होता है।