January 23, 2025

दिन-रात मेहनत कर रहे कलाकर, रामलीला और दुर्गा पूजा की तैयारी अंतिम चरण पर

Faridabad/Alive News: सामाजिक-धार्मिक संस्थाएं रामलीला और दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां में जुटी हुई है। जहां एक तरफ रामलीला को लेकर कलाकर दिन रात अभ्यास कर रहे हैं तो फरीदाबाद में पहली बार दुर्गा पूजा आयोजित करने वाली अहसास संस्था 18 लाख की लागत से दुर्गा पंडाल सजा रही है। जो फरीदाबाद के लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनेगा। महामारी के बाद सार्वजनिक स्तर पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

दुर्गा पूजा को लेकर यहां सज रहे पंडाल
दुर्गा पूजा को लेकर सेक्टर-16 स्थित कालीबाड़ी और प्याली हार्डवेयर स्थित दुर्गा बाड़ी में तैयारियां अंतिम चरण पर है। मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुड़े है। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एसआरएस रेजीडेंसी, रॉयल हेरिटेज, बीपीटीपी पार्क एलीट, पीयूष हाइट्स सहित अन्य सोसायटियों में दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल सजने जा रहे हैं। लोग अपने-अपने टावर, सेक्टर कालोनी, घर और सार्वजनिक रूप से दुर्गा पूजा के लिए पंडाल सजा रहे है। बीते दो वर्ष कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण सार्वजनिक रूप से त्योहार नहीं मनाए गये, मंदिरों में सीमित संख्या में लोगों के प्रवेश की अनुमति थी, लेकिन इस वर्ष लोग बिना किसी रोक टोक और बंदिश के अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे।

पंडाल में 108 भुजाओं वाली माता के होंगे दर्शन
बल्लभगढ़ सेक्टर-3 में एहसास दुर्गा पूजा समिति की ओर से सबसे बड़ा दुर्गा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। ‌यहां एक सौ आठ भुजाओं वाली मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई जा रही है। एहसास कमेटी के महासचिव अभिषेक पॉल ने बताया कि सौ फुट चौड़ा 45 फुट पूजा पंडाल को तैयार किया जा रहा है। ‌इसमें 50 कारीगर लगे हैं। प्रतिमा का निर्माण चितरंजन पार्क से आए कलाकार कर रहे हैं। पंडाल का द्वार इंडिया गेट की तरह बनाया जा रहा है। जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनेगा।

25 सितंबर से होगा रामलीला का मंचन
शहर की रामलीला कमेटियां 25 सितंबर से रामलीला का मंचन करेंगी। इसको लेकर कलाकार तैयारियों में जुटे हैं और दिन-रात अभ्यास कर रहे हैं। अजरौंदा रामलीला कमेटी, विजय रामलीला कमेटी के कलाकरों ने लगभग 15 दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। इस बार लोगों को उड़ते हुए हनुमान तथा तकनीक से लैस रामलीला देखने को मिलेगी।

एनआईटी में दशहरा मनाएगा निगम
एनआईटी फरीदाबाद में दशहरा इस वर्ष भी नगर निगम ही मनाएगा। इसके लिए जिला उपायुक्त ने एक कमेटी बनाई है। कमेटी तैयारियों में जुट गई है। नगर निगम की कमेटी ही रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले बनाऐगी। इसके साथ ही स्टेज के कार्यक्रम, साज-सज्जा का इंतजाम भी निगम की कमेटी करेगी।

एनआइटी पांच स्थित श्री श्रद्धा रामलीला ने भूमि पूजन के साथ स्टेज निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। वहीं विजय रामलीला कमेटी ने बीते बुधवार से रामलीला का मंचन शुरू कर दिया है। यहां विधायक सीमा त्रिखा, पूर्व मेयर सुमन बाला मौजूद रही‌‌। रामलीला के पहले दिन एक नया दृश्य दिखाया गया जिसमें रावण की मां ने चारों वेदों के ज्ञाता पुत्र को राक्षस बनाया और पूरे आर्यव्रत में आतंक फैलाने की शिक्षा दी। साथ ही मंच पर मारीच से लेकर मेघनाथ, कुंभकरण सहित 18 महायोद्धा मौजूद रहे। मेघनाथ को स्वर्ग लोक में अहिरावण को पाताल लोक में भेजा गया। इस दृश्य में घोड़े पर बैठा रावण आकर्षण का केंद्र रहा।