November 6, 2024

लंबे संघर्ष के बाद कला अध्यापकों को मिली नियुक्ति, आईटीआई अभ्यार्थी कर रहे इंतजार

Chandigarh/Alive News: लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद आखिरकार कला अध्यापकों को विभाग में नियुक्ति मिल गई है। नियुक्ति के बाद अभ्यर्थियों ने पंचकुला में अपना धरना खत्म कर दिया है। वहीं, अब आईटीआई अनुदेशक पिछले 4 माह से तमाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी अपनी नियुक्ति की राह देख रहे हैं।

कौशल विकास विभाग की ओर से उनको नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वह अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। अब उनके पास भी आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं है। सोमवार को नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी विभाग के निदेशक से मिलने के लिए पंचकूला पहुंचेंगे। गौरतलब है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जुलाई 2019 में आईटीआई अनुदेशकों की 97 श्रेणियों के 3206 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। 7 दिसंबर 2019 को लिखित परीक्षा हुई। 2 मार्च 2020 को परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। इसके बाद 6 मार्च से लेकर 17 सितंबर 2021 तक दस्तावेजों की जांच की गई। इसी प्रकार कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने इंजीनियरिंग ड्राइंग अनुदेशकों के दस्तावेजों की जांच सितंबर 2022 में कराई गई। 4 माह से अधिक समय बीत जाने पर भी चयनित अनुदेशकों को विभाग में नियुक्ति नहीं दी जा रही है।