January 13, 2025

स्नैचिंग के मामले में किया गिरफ्तार, आरोपी से मोबाइल फोन बरामद

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी जोगिन्द्र सिंह की टीम ने स्नैचिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शामिल है। आरोपी फरीदाबाद के सेक्टर-56 का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों और टैक्निकल माध्यम का प्रयोग कर प्राप्त सूचना से सेक्टर-16 फरीदाबाद से स्नैचिगं के मामले में मोबाईल फोन सहित काबू किया है।

आरोपी ने 6 सितम्बर को सेक्टर-16 एरिया से एक महिला से फोन स्नैचिंग करने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका मामला थाना ओल्ड में अनजान व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ऑटो ड्राइवर का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।