January 16, 2025

चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने के मामले में किया गिरफ्तार, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच उंचा गांव प्रभारी कर्मवीर की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल खऱीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से मोहना रोड़ बल्लबगढ़ से खरीदी हुई चोरी के मोटरसाइकिल सहित काबू किया है।

आरोपी से बरामद मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी कि गई थी। आरोपी ने मोटरसाइकिल को बल्लबगढ़ बस स्टेण्ड से किसी व्यक्ति से 3 हजार रुपये में प्रयोग करने के लिए खरीदा था। आरोपी ने मोटरसाइकिल को डीसी ऑफिस की पार्किंग से चोरी किया था। जिसको बरामद कर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जयकिशन उर्फ चुस्की गांव सिकारपुर अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का तथा हाल में गांव, उंचा गांव का रहने वाल है। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नशे करने का आदि है।

आरोपी से पूछताछ के दौरान एक मोटरसाइकिल चोरी के मुकदमें का खुलासा हुआ है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।