December 19, 2024

पंचायत चुनावों में नामांकन पत्र के लिए एआरओ व नोडल अधिकारी नियुक्त

Faridabad/Alive News: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से फेयर फ्री सम्पन्न करवाने के लिए हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर एआरओ तथा नोडल अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कम एडीसी अपराजिता ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के लिए जिला परिषद के डीसी कार्यालय के कोर्ट रूम 108 में शनिवार 5 नवम्बर से हरियाणा पंचायती राज अधिनियम-1994 के तहत नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जो 11 नवंबर तक जिला परिषद सदस्यों के लिए नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि पंचायत समिति सदस्यों फरीदाबाद ब्लाक के लिए डीडीपीओ कार्यालय सैक्टर-16 फरीदाबाद में, पंचायत समिति बल्लभगढ़ के लिए डीडीपीओ कार्यालय बल्लबगढ में और पंचायत समिति तिगावं के सदस्यों के लिए डीडीपीओ कार्यालय तिगावं में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। सरपंच और पंच पदों के लिए सम्बन्धित ग्राम पंचायत के गांव में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी कम सीईओ जिला परिषद सुमन भाकर ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के लिए नामांकन पत्र लेने का कार्यक्रम हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार शुरू कर दिया गया है। आज शनिवार को लोग नामांकन फार्म भी लेकर गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि नामांकन प्रकिया के दौरान 06 व 08 नवंबर को सरकारी अवकाश रहेगा, इसलिए दो दिन नामांकन नहीं होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी और उम्मीदवार 14 नवंबर की सायं 3 बजे तक अपने नामांकन वापिस ले सकते हैं।