January 23, 2025

सरकारी स्कूलों में खाली पड़े पदों पर सेनावृति शिक्षकों की हो सकती है नियुक्ति

Chandigarh/Alive News: शिक्षकों की कमी से जूझ रहा शिक्षा विभाग सेनावृति शिक्षकों के सहारे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े पदों को भरने की कोशिश में लगा है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सेनावृति शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं।

सेनावृति शिक्षकों की भर्ती के लिए जिला परियोजना संयोजक ने गाइडलाइन भी जारी की है। गाइडलाइन के अनुसार राजकीय विद्यालयों के प्राचार्य खंड शिक्षा अधिकारी, मुख्याध्यापक व प्राध्यापक आवेदन कर सकते हैं। जारी गाइडलाइन के अनुसार महिला उम्मीदवारों को प्रमुखता दी जाएगी। बता देगी पूरे प्रदेश में ऐसे कई सरकारी स्कूल है, जहां शिक्षकों के कई पद खाली पड़े हैं। इसके अलावा स्कूलों में पीटीआई और डीपीई के करीब 50 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली पड़ी है पीटीआई और डीपी ना होने के कारण बच्चे शारीरिक शिक्षा से वंचित हैं। शिक्षकों की कमी के कारण है बच्चे और अभिभावक परेशान होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बच्चों का बढ़ता विरोध शिक्षा विभाग के लिए नई मुसीबत साबित हो रहा है।