Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में आयोजित गोजो रियू ज़िला कराटे चैंपियनशिप में द कुमिटे टेंपल एकेडमी के 11 वर्षीय अर्जुन मिश्रा और 15 वर्षीय दिवस सेन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। जिलास्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने कुल सात पदक हासिल किए है।
एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे फरीदाबाद के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र आदित्य शर्मा ने अपनी श्रेणी में शानदार प्रदर्शन कर अपने दूसरे खेल पदक के रूप में रजत पदक प्राप्त किया। कराटे में यह आदित्य का पहला पदक है। इससे पहले दौड़ प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं।
द कुमिटे टेंपल एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों ने इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता में कुल सात पदक हासिल किए। जिनमें तीन स्वर्ण, तीन कांस्य और एक रजत पदक शामिल है। एकेडमी के कोच तुषार कुमार ने विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने बताया कि आदित्य, दिवस और अर्जुन के अलावा सृष्टांजलि ने स्वर्ण, रोहन देसवाल ने कांस्य, दीपेंद्र देसवाल ने कांस्य और वंश बागड़ी ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया।