February 24, 2025

एम्स और पीजीआई की सिफारिश वाले केसों को दी जाएगी स्वीकृति: एसडीएम

Faridabad/Alive News : उपमंडल अधिकारी परमजीत चहल की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबंधित केसों के बारे में विधायकों के प्रतिनिधियों से भी रिलीफ फंड के उपयोग के बारे जानकारी दी गई।

जिला चिकित्सा अधिकारी से आई रिपोर्ट के अनुसार केवल उन्हीं केसों को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में शामिल किया जाएगा। जो केस एम्स या पीजीआई से फॉरवर्ड किए गए हैं। बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़े थे।

मुख्यमंत्री रिलीफ फंड की बैठक में सीएमओ द्वारा तीन केस रखे गए थे। इनमें दो केस एनआईटी विधान सभा क्षेत्र से संबंधित और एक केस तिगांव विधानसभा क्षेत्र से संबंधित था। बैठक में एनआईटी की सानिया और पिंकी तथा तिगांव के जगदीश के मेडिकल केसों के बारे में विस्तार पूर्वक मंथन कर संबंधित विधायकों के प्रतिनिधियों को इस बारे में अवगत कराया।

बैठक में एमसीएफ के अतिरिक्त आयुक्त अभिषेक मीणा, सीटीएम अमित मान, सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता व अन्य चिकित्सा अधिकारी तथा बैठक से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।