December 23, 2024

पहले दिन 31 अध्यापकों को मिला नियुक्ति पत्र

Numah/Alive News : लो मेरिट वाले जेबीटी में जिले के 364 अध्यापकों में से सोमवार को 31 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। आने वाले तीन दिनों में इन सभी अध्यापकों को शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इससे उम्मीद है, कि जिले के स्कूलों में चली आ रही अध्यापकों की कमी से छुटकारा मिलेगा।

जिन 364 अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है, उनकी नियुक्ति पुन्हाना, नगीना व फिरोजपुर ङिारका ब्लाक के स्कूलों में की जानी है। नूंह व तावडू खंड के प्राइमरी स्कूलों में अधिकतर सीट भरी हुई है। लेकिन सबसे अधिक समस्या नगीना, पुन्हाना व फिरोजपुर ङिारका खंड के स्कूलों में बनी हुई है।

नई नियुक्ति से निश्चित तौर पर सुधार देखने को मिलेगा। सोमवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह जाखड़ व डिप्टी डीईओ सुदेश राघव ने 31 अध्यापकों से उनकी औपचारिकता पूरी कराकर प्रवेश पत्र सौंपे।