January 23, 2025

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2019-20 के लिए 15 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन : डीएसओ

Palwal/Alive News : जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम मामले में भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार वर्ष 2019-20 के लिए नामांकन 15 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन मांगें गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रत्येक वर्ष उन युवाओं एवं युवतियों तथा संस्थाओं को उनके द्वारा राष्ट्रीय विकास तथा समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को मान्यता प्रदान करने के लिए दिया जाता है। इन गतिविधियों में क्षेत्र युवा विकास के कार्य जैसे- स्वास्थ्य, खोज एवं अनुसंधान, संस्कृति, मानव अधिकारों के बारे में अवगत करना, कला व साहित्य, पर्यटन, पारंपरिक दवाईयां, सक्रिय नागरिक, सामुदायिक सेवा, खेल एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता व उत्तम अध्ययन आदि गतिविधियां शामिल हैं। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पुरस्कार हेतु नामांकन व मार्गदर्शन का लिंक वैबसाईट http://innovate.mygov.in/national-youth-award-2020 पर उपलब्ध है। MyGov portal के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।