Chandigarh/Alive News: हरियाणा को इसी साल 95 एचसीएस और अलाइड सेवाओं के अधिकारी मिल सकते हैं। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 95 अधिकारियों की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। भर्ती किए जाने वाले अधिकारियों में डीएसपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीपीओ और आबकारी एवं कराधान अधिकारी भी शामिल है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 16 फरवरी से 12 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया है। एचपीएससी ने 3 दिन पहले ही 155 पदों की भर्ती के लिए हुए साक्षात्कार का रिजल्ट घोषित किया है। हालांकि करीब 2 साल के इंतजार के बाद यह प्रक्रिया पूरी हो पाई है। राज्य लोक सेवा आयोग ने जिन 95 नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है उन्हें इसी साल के अंत तक ज्वाइन करा देने की योजना है। इस हिसाब से छुट्टी और घोषित किया गया है। 3 दिन पहले चयनित अभ्यर्थियों में 48 एचसीएस में नियुक्त होंगे। सात डीएसपी, 14 ईटीओ, 5 डीएफएससी, 46 बीडीपीओ, 3 ट्रैफिक मैनेजर, दो डीएफएसओ और 21 सहायक रोजगार अधिकारी लगाए जाएंगे।