January 23, 2025

अध्यापक ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए 30 जुलाई तक करें आवेदन

Faridabad/Alive News : डीसी जितेन्द्र यादव ने हरियाणा के योग्य अध्यापकों से ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार-2022’ के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक ओपन हो चुका है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 है।

डीसी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पात्र अध्यापक ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार-2022’ के लिए http://14.192.19.188/Stateaward2022 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी मुनेष चौधरी ने बताया कि उक्त लिंक पर ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार-2022’ से संबंधित सभी दिशा-निर्देश, निर्धारित मापदंड एवं पुरस्कारों की संख्या तथा अन्य जानकारी उपलब्ध है। केवल इस लिंक अथवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यदि आवेदक शिक्षक को पोर्टल या लिंक पर अपना आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई तकनीकी समस्या आती है तो वह विभाग की ई-मेल आईडी stateteacheraward2021@gmail.com या हेल्पलाइन नंबर 0172-5049801 पर संपर्क कर सकता है।