January 23, 2025

चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन : सतेन्द्र दुहन

Faridabad/Alive News : जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग ने राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी आवेदन केवल ऑनलाइन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 तक है।

डीसी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी राज्य, जिला, ग्राम पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय, मीडिया, स्कूल, संस्थान, उद्योग, गैर-सरकारी संगठन या जल उपयोगकर्ता संघ, जिसने जल संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है, आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

इन श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार
सीईओ कम जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी सतेन्द्र दुहन ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ राज्य और सर्वश्रेष्ठ जिला विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। वहीं अन्य श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत, सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय, सर्वश्रेष्ठ मीडिया, सर्वश्रेष्ठ स्कूल, कैंपस उपयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान, सर्वश्रेष्ठ उद्योग, सर्वश्रेष्ठ एनजीओ, सर्वश्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता एसोसिएशन और सीएसआर गतिविधियों के लिए सर्वश्रेष्ठ उद्योग, विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र के साथ नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार क्रमश: दो लाख रुपए, डेढ़ लाख रुपए और एक लाख रुपये है।