November 17, 2024

शिक्षकों से राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे

Faridabad/Alive News: हरियाणा के स्कूलों में अध्यापन का कार्य करने वाले शिक्षकों से ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2021 हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पात्र अध्यापक इसके लिए 20 जून तक आवेदन कर सकते है। पोर्टल पर इस पुरस्कार से संबंधित सभी दिशा-निर्देश, मापदंड एवं समय-सीमा दी गई है।

दरअसल, हरियाणा के सेकेंडरी शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस वर्ष शिक्षकों से ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2021 हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। शिक्षकों के आवेदन के लिए http://nationalawardstoteachers.education.gov.in पोर्टल खोल दिया गया है।

जिस पर इस पुरस्कार से संबंधित सभी दिशा-निर्देश, मापदंड एवं समय-सीमा दी गई है। निर्धारित मापदंडों के अनुसार प्रत्येक जिले से अधिकतम तीन उत्कृष्ट शिक्षकों के नाम जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अनुमोदित किए जा सकते हैं। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा पूरे हरियाणा राज्य के लिए अधिकतम तीन पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं।