January 23, 2025

फिट इंडिया क्वीज प्रतियोगिता के लिए स्कूलों से मांगे आवेदन, विजेताओं को दिया जाएगा पुरूस्कृत

Faridabad/Alive News: विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग ने एक फिटनेस क्विज प्रतियोगिता आयोजन करने का फैसला लिया है। इसमें जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों से आवेदन मांगे गए हैं। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और स्कूल को पुरूस्कृत किया जाएगा।

चार राउंड में आयोजित होगी प्रतियोगिता
फिटनेस प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों के बीच पहली प्रतियोगिता स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले विद्यार्थी अगले दूसरे चरण की प्रतियोगिता में शामिल होंगे और उसमें बच्चों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। उसके लिए विद्यार्थियों को 45 मिनट का समय दिया जाएगा जिसमें 60 प्रश्नों को हल करना होगा। अगर प्रतियोगिता में कोई प्रश्न गलत होता है तो उसके लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी, नाइटी मार्किंग में एक मार्क्स काटा जाएगा और प्रश्न सही होने पर 4 अंक दिए जाएंगे। स्कूल स्तर प्रतियोगिता में जीतने वाले विद्यार्थी आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

50 रुपए होगी रजिस्ट्रेशन फीस
फिट इंडिया क्विज प्रतियोगिता शिक्षा मंत्रालय और स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आयोजन किया जाएगा। अगले सप्ताह स्कूल खुलते ही सभी स्कूलों से आवेदन लिए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के लिए 50 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई है। इसके अलावा स्कूल के 2 बच्चों को फ्री एंट्री दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में विजेता स्कूल को 25 लाख और विद्यार्थी को ढाई लाख रुपए पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वही रनरअप स्कूल को 15 लाख और विद्यार्थीको डेढ़ लाख पुरस्कार राशि दी जाएगी।

क्या कहना है जिला शिक्षा अधिकारी का
मंत्रालय ने सभी शिक्षा विभाग को स्कूलों में आवेदन के लिए फॉर्म भेजने के निर्देश दिए हैं। अगले सप्ताह से सभी स्कूलों में विभाग की ओर से फॉर्म भेज दिए जाएंगे वहीं स्कूलों को सूचित कर दिया गया है स्कूल भी तैयारी में जुट गए हैं। इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और विद्यार्थी शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे।
– मुनेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी- फरीदाबाद।