December 22, 2024

खेलो इण्डिया के तहत किए गए आवेदन आमंत्रित

Palwal/Alive News : जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, मैरी मसीह ने बताया कि भारत सरकार की योजना खेलो इण्डिया के तहत लघु केन्द्र स्थापित करने हेतु खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा द्वारा पास्ट चैंम्पियन एथलीट्स के आवेदन पत्र हरियाणा राज्य के राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं मे पदक विजेता, प्रतिभागी खिलाडियों से आगामी 25 जून, 2021तक आवेदन आमंत्रित किए गए है ।

उन्होंने बताया कि पदक विजेता, प्रतिभागी खिलाडी 25 जून, 2021 तक अपने आवेदन फार्म जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, कार्यालय(नेता जी सुभाष स्टेडियम, आगरा चौक) में पलवल मे जमा करवा सकते है। आवेदक का कम से कम सीनियर नेशनल पास्ट चैंपियनशिप व खेलों इण्डिया में प्रतिभागिता जरूरी है। आवेदन पत्र जिला खेल कार्यालय पलवल से प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, कार्यालय मे सम्पर्क कर सकते है ।