January 13, 2025

महावीर वार्षिक पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

Palwal/Alive News: उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि भगवान महावीर फाउंडेशन चेन्नई द्वारा चार क्षेत्रों नामत अहिंसा एवं शाकाहार, शिक्षा, मेडिसिन तथा समुदाय व समाज सेवा के क्षेत्र में 25वें महावीर वार्षिक पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 है।

उन्होंने बताया कि पुरस्कार विजेताओं का चयन भारत के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम एन वैंकेटाचालियाह की अध्यक्षता वाली न्यायपीठ द्वारा किया जाएगा। पुरस्कार विजेताओं को 10 लाख रुपए, प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पुरस्कार हेतु जिला के प्रतिष्ठित नागरिक, प्रशासक व आम लोग अपने नामांकन फाउंडेशन के पते पर सलाहकार, भगवान महावीर फाउंडेशन, सीयात हाउस, चेन्नई व फाउंडेशन की ई-मेल आईडी bmfawards@gmail.com पर 30 सितंबर 2021 से पहले भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि भगवान महावीर चैरीटेबल ट्रस्ट की स्थापना 1994 में की गई थी।

उंडेशन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक क्षेत्र में नि:स्वार्थ भाव से काम करने वाले लोगों और संस्थाओं की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है ताकि दूसरे लोग व संस्थाएं भी इनका अनुकरण कर सकें। उन्होंने बताया कि आवेदकों का नामांकन करते समय पिछले वर्षों मे उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दी गई सेवाओं का संक्षिप्त में वर्णन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए वैबपोर्टल bmfawards@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।