January 15, 2025

बाल बहादुरी पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

Faridabad/Alive News: उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। संबंधित विद्यार्थी आगामी 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि बाल बहादुरी पुरस्कार के लिए 1 जुलाई 2020 से सितंबर 2021 के दौरान कोई भी साहसिक व बहादुरी का कार्य करने वाले बच्चे आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि बहादुरी का कार्य करने वाले बच्चों को लगभग 250 शब्दों में वर्णन, जन्मतिथि का प्रमाण पत्र, समाचार पत्र या पत्रिका की कटिंग जिसमें घटना का उल्लेख हो आदि संलग्न किया जाना अनिवार्य है। आवेदन पत्र जिला बाल कल्याण परिषद के माध्यम से भेजे जाएंगे।