May 4, 2024

हरियाणा के खून में दिखता है, खेलों के लिए जुनून

Faridabad/Alive News : साधारण परिवार से उठकर जिस तरह देश के युवा असाधारण उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं, वो दिखाता है कि खेलों के लिए जूनून हरियाणा के खून में दिखाई देता है। आज यह विचार जन कल्याण समिति व झारसैंतली के मौजिज लोगो ने कॉमनवेल्थ गेम्स मे गोल्ड मेडलिस्ट गौरव सोलंक व फरीदाबाद बार मे सीनियर वाईस प्रेजिडेंट टीका डागर को सम्मानित करने के मौके पर व्यक्त किए।

जन कल्याण समिति ने बल्लभगढ़ की राजीव कॉलोनी निवासी मुक्केबाज गौरव व झारसैंतली के टीका डागर का गांव झारसैंतली के सामुदायिक भवन में सम्मान किया गया। उन्होने गौरव को ओलंपिक में पदक जीतने व टीका डागर को बार मे सीनियर वाईस प्रेसिडेंट के लिए भी शुभकामनाएं दी।

उन्होने कहा कि गौरव ने अपने जिला का ही नही बल्कि पूरे भारत देश का नाम ऊंचा किया है। जन कल्याण समिति झारसैंतली द्वारा आज झारसैंतली गांव के स्कूल से ही मुक्केबाज गौरव सोलंकी व टीका डागर को खुली जीप में ढोल नगाड़ों के साथ सामुदायिक भवन तक बड़े हर्ष उल्लास के साथ लाया गया। सामुदायिक भवन में गांव झारसैंतली के मौजिज व्यक्तियों ने गौरव सोलंकी व टीका डागर को पगड़ी बांधकर व फूलमालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर वार्ड नं एक से पार्षद मुकेश डागर, पूर्व पार्षद जगन डागर, समाजसेवी सतवीर डागर, मुकेश डागर , खजान डागर, चेतराम डागर, अमरलाल डागर , सिमरन डागर, करण नम्बरदार, किशन लाल पहलवान, प्यारेलाल डागर, अमरपाल बोहरे, भगवत डागर सहित जन कल्याण समिति के सभी मेंबर गण व गणमान्य लोग मौजूद थे।