April 13, 2025

फरीदाबाद वासियो से अपील पॉलिथीन के प्रयोग से बचे और स्वच्छता में सहयोग करें : प्रवीण जोशी

Faridabad/Alive News: नगर निगम की महापौर प्रवीण जोशी ने सोमवार नगर निगम के अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर बैठक की। बैठक में फरीदाबाद नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर के अलावा सभी जॉन के ज्वाइंट कमिश्नर भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर उन्होंने शहर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए हैं। निगम महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह शहर की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए कार्य करें और उन्होंने कहा कि अधिकारी शहर में जगह-जगह बिना परमिशन के लगाए जाने वाले विज्ञापन पर भी नकेल कसे।

बैठक में एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल,जॉइंट कमिश्नर ओल्ड राजेश कुमार,जॉइंट कमिश्नर हितेंद्र कुमार,जॉइंट कमिश्नर द्विजा ,चीफ इंजीनियर,सीनियर इंजीनियर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।