December 21, 2024

असामाजिक तत्वों ने तोड़ी बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति, स्थानीय लोगों में रोष

Faridabad/Alive News: पल्ला में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी। जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है। और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द असामाजिक तत्वों की पकड़ करने की मांग की है।

बता दे, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर पल्ला अगवानपुर चौक पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थानीय लोगों द्वारा स्थापित की थी। जिस मूर्ति को बीती रात असामाजिक तत्वों ने तोड़कर खंडित कर दिया है। खंडित हुई मूर्ति को देख कर स्थानीय लोगों में काफी रोष है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जो हर समाज के लिए खड़े रहे हैं‌। उनकी मूर्ति को सम्मान के तौर पर गांव वालों ने स्थापित किया था जिसे बीती रात तोड़ दिया गया है। इससे ना केवल मूर्ति खंडित हुई है बल्कि समाज के लोगों में भी क्रूरता देखी गई है। कि किस मानसिकता के लोग हैं जो इस तरह के काम कर सकते हैं ‌‌।

स्थानीय लोगों की प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द असामाजिक तत्वों की खोज करके इन्हें उचित सजा दी जाए।