January 22, 2025

सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में लगाई जा रही कोरोना रोधी वैक्सीन

Faridabad/Alive News : जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिला के 49 सरकारी और 9 प्राइवेट अस्पतालों में लोगों को वैक्सीनेशन दी जा रही है। यह वैक्सीन पहले आओ, पहले पाओ की नीति पर लोगों को किए जा रहे हैं।

डीसी जितेंद्र यादव ने बताया कि 12 प्लस, 15 प्लस और 18 प्लस की आयु के लोगों को सीओबीवैक्स, कोवैक्सीन और कोविशिल्ड के वैक्सीनेशन वैक्सीन केन्द्रों पर किए जा रहे हैं। जिला में कोविड के मामलों के मद्देनजर जिला सिविल सर्जन डॉक्टर विनय गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें।

एसएमओ डॉ मान सिंह ने आगे बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को क्यूआरजी मेडिकेयर लिमिटेड, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल, एशियन अस्पताल, शंकर अस्पताल, सर्वोदय सेक्टर- 8, सर्वोदय सेक्टर -19, संतोष अस्पताल और मेट्रो अस्पताल में भी लोगों को वैक्सीनेशन किए जा रहे हैं।