December 23, 2024

यूजीसी नेट परीक्षा की जारी की गई आंसर की, पढ़िए खबर

NewDelhi/Alive News: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) दिसंबर सत्र की परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर उत्तर कुंजी देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल किसी भी उम्मीदवार को यदि जारी की गई उत्तर कुंजी के उत्तरों में कोई गलती मिलती है, तो वे संबंधित प्रश्न के उत्तर को चुनौती दे सकते हैं। इसके लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा। यूजीसी नेट उत्तर कुंजी 2023 आपत्ति विंडो आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय कर दी गई है। उम्मीदवार 05 जनवरी तक अंतरिम आंसर की को चुनौती दे सकते हैं।

इसके बाद विषय विशेषज्ञ यूजीसी नेट आंसर की के खिलाफ उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों की समीक्षा करेंगे और किए गए संशोधनों, यदि कोई हो, पर अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की जाएगी। दिसंबर सत्र के लिए यूजीसी नेट परिणाम 2023 एनटीए द्वारा 10 जनवरी, 2024 को घोषित किया जाएगा। यूजीसी नेट परिणाम 2023 अंतिम आंसर की के आधार पर जारी किया जाएगा।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने यूजीसी नेट 2023 परीक्षा 06 दिसंबर से 14 दिसंबर 2023 तक 83 विषयों के लिए देशभर के 292 शहरों में आयोजित की थी। इसमें 9,45,918 उम्मीदवारों ने भाग लिया था।