December 26, 2024

सीरियल किलर सिंहराज का एक और खुलासा, पढ़िए रिपोर्ट

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने सीरियल किलर सिंहराज को 22 वर्षीय युवती हत्या के मामले में गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया था। आरोपी ने फरीदाबाद के भिन्न थानों में हत्या, चोरी और फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया था।

आरोपी सिंह राज की क्राइम कुंडली में लगातार मुकदमों का इजाफा होता जार हा है जैसा कि कल बताया गया था कि आरोपी ने वर्ष 1986 में अपने चाचा और उसके लडके की हत्या कर दी थी जिसका मुकदमा थाना छायंसा में दर्ज है। थाना छायंसा में ही आरोपी के खिलाफ 1चोरी का मुकदमा भी वर्ष 1991दर्ज हुआ था। आरोपी के खिलाफ थाना ओल्ड में चोरी के 2 मुकदमे वर्ष 1992 दर्ज हुऐ थे। थाना तिगांव में धोखाधड़ी का मुकदमा वर्ष 2015 में दर्ज हुआ था।

इसके अलावा कल खुलासा किया गया था की अलग-अलग केस मे नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश का विरोध करने पर गला दबाकर 3 नाबालिग लड़कियों की हत्या कर शव नहर में फेंक चुका है। 22 वर्षीय युवती की हत्या के केस में रिमांड पूरा होने के बाद अदालत मे पेश करके पूछताछ के लिए 1 दिन का और पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। पूछताछ जारी है