February 1, 2025

साइबर अपराध का एक और मामला दर्ज

Faridabad/Alive News: साइबर पुलिस ने साइबर अपराध के 10 मुकदमों में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 8,10,878 रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 से 31 जनवरी तक फरीदाबाद पुलिस की तीनों साइबर थाना ने 10 मुकदमों को सुलझाते हुए 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना NIT के 02, साइबर थाना सेंट्रल के 06 और साइबर थाना बल्लबगढ़ के 02 मामले शामिल है। मामलो में कार्रवाई करते हुए 8,10,878रुपए बरामद किए गए हैं तथा 232 शिकायतों का निस्तारण कर 20 हजार रुपए रिफंड कराए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी में ऋषिकेश सिंह उर्फ डब्लू सिंह, समीर अहमद, तरुण कुमार गोयल, अंशुल मलिक, टीन्कू, मोहित, आशु, विशाल, विपुल, संजय कुमार, अंकुर श्रीवास्तव, विकास कुमार, विकास, नितेश यादव, शाम, हर्षदीप, मिचेल अरोड़ा, यूसिफ अली उर्फ राजू, मितलेश कुमार मिश्रा का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि साइबर फ्रॉड के मामले में पाया गया है कि साइबर फ्रॉड का कारण, लोगों द्वारा लालच दिखाना व जागरूक न होना है। कोई भी किसी को कुछ भी फ्री में नही देता। साइबर ठग शिकायतकर्ता को कम समय में पैसे कमाने का लालच देता है जिसमें शेयर मार्केट में निवेश करना, रेटिंग देने के पैसे मिलने, लकी ड्रा निकलना, खाते में पैसे जमा होने बारे लिंक भेजकर गुमराह करना इत्यादि शामिल है। इस प्रकार साइबर फ्रॉड करके लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। अगर किसी के साथ साइबर ठगी हो जाती है तो तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत करें।