Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच डीएलफ ने डबुआ कॉलोनी में नाबालिग लड़की हत्याकांड के मामले में आरोपी को सहयोग करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि मृतका की मां ने अपनी शिकायत में आरोप लगाए थे कि उसकी लड़की को बहला फुसला कर भगा कर ले जाने पर थाना डबुआ में दर्ज एक मामले में आरोपी पवन जेल में रहा था। इसी मामले में रंजिश रखते हुए पवन ने उसकी बेटी की हत्या कर दी।
मामले में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आरोपी पवन को 25 जनवरी को गिरफ्तार करके 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था, दौराने पूछताछ आरोपी ने बताया कि उसे पता लगा था कि मृतिका किसी और लड़के से बात करती है जबकि आरोपी मृतिका के प्यार में जेल भी काट आया था, इसी बात का बदला लेने के लिए वह 16 जनवरी को डबुआ कॉलोनी में ममता के मकान पर आया और दो दिन वहां पर रुका और ममता के फोन से लड़की से बात की और ममता के माध्यम से लड़की को घर बुलवाया और फिर तेजधार हथियार से लड़की की हत्या कर दी, ममता को मामले की सारी जानकारी थी।
मामले में आगे कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने 2 फरवरी को महिला आरोपी ममता को भी गिरफ्तार कर लिया है, दोनों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।