January 24, 2025

सेंट कोलंबस स्कूल में किया गया वार्षिक खेल समारोह का आयोजन

Faridabad/Alive News: दयाल बाग स्थित सेंट कोलंबस स्कूल में वार्षिक खेल समारोह 2022-23 का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। विद्यालयके प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय खेल समारोह का ‘आगाज़ 8 फरवरी को हुआ और समापन 10 फरवरी 2023 को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस खेल- प्रतियोगिता के समापन समारोह की शोभा सी.एस.आर अभय राज, कैप्टन ऑफ दिल्ली हरीकेंस प्रिया बैंसला, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर इन जोनस सॉफ्टवेयर शिवानी राणा, इंस्टीट्यूशनल बिजनेस हेड सुमित सिंगला अनेक गणमान्य अतिथियों ने बढ़ाई।

विद्यालय के अध्यक्ष ऋषि चौधरी व प्रधानाचार्या श्रीलेखा वी.एम.जी ने उपस्थित अतिथियों का अभिवादन कर उन्हें पौधे प्रदान किया। इस खेल समारोह का प्रथम चरण 8 फरवरी, 2023 को आरंभ हुआ। इस समारोह के अंग बने विभिन्न खेल जैसे 50मी०, 100मी०, 200मी०, 400मी०, 800मी०, 1कि०मी० तथा रिले रेस आदि थे। प्रतियोगिता में भाग लेने का जोश व उत्साह खिलाड़ियों में देखते ही बनता था। इस खेल समारोह का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों की ‘मंकी रेस’ व ‘स्पाइडर रेस’ रही। विद्यालय के अध्यापक गण भी इस कार्यक्रम के प्रतिभागी बने। ‘रस्साकशी’ प्रतियोगिता में कनिष्ठ विभाग के अध्यापकों नेबाजी मारी।

वंदिता कुमारी ने अध्यापिकाओं तथा अश्विनी रावल ने अध्यापकों की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अपने शिक्षकों का जोश देखकर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का उत्साह दुगुना हो गया। अतिथियों ने विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया। इस समारोह में लगभग 3500 विद्यार्थियों ने विद्यालय के 6 सदनों- अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, ओमेगा व सिग्मा सदन के अंतर्गत प्रतिभागिता निभाई।