December 28, 2024

जीवा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का समापन

Faridabad/Alive News: सैक्टर 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में बुधवार को वार्षिक खेल महोत्सव का समापन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं खेल भावना के प्रति सजग करना है। इसलिए कार्यक्रम में विशेष रूप से यह ध्यान दिया गया कि विद्यालय का प्रत्येक छात्र इस महोत्सव में किसी भी रूप में अवश्य भाग ले। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने एक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। यह प्रतियोगिता विद्यालय के चारों सदनों में अंर्तसदन के रूप में आयोजित की गई। चारों सदनों के छात्रों एवं अध्यापकों ने प्रत्येक पक्ष को ध्यान में रखा खेलकूद अनुशासन एवं सामाजिक विषयों को अपने.अपने लक्ष्यों में शामिल किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से दक्षताए निपुणता एवं बौद्धिक क्षमता को ध्यान में रखा गया।

विद्यालय में इस बार का खेल महोत्सव एशियन गेम्स की थीम पर आधारित रही। इसके अलावा विद्यालय के प्रमुख सिद्धांत मल्टीपल इंटेलिजेंस एवं मल्टीपल नेचर स्वाध्याय एवं एसओई को भी विशेष रूप से शामिल किया गया। प्रत्येक सदन ने अपने.अपने स्तर पर सामाजिक संदेश भी दिए और ये सामाजिक संदेश भी बहुत महत्वपूर्ण रहे। आज के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्व विख्यात आयुर्वेदाचार्य एवं जीवा आयुर्वेद संस्थान के प्रमुख डॉ प्रताप चौहान उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि छात्रों को सदैव सात्विक भोजन सात्विक विचारए एवं सात्विक सत्संग करना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि छात्रों को फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए और व्यायाम इत्यादि अवश्य करना चाहिए।

इस प्रतियोगिता में अशोका सदन अपने सर्वोतम अंकों व सभी मापदंड केअनुसार प्रथम स्थान पर रहाए द्वितीय स्थान पर मीराबाई सदन रहा दोनों सदनों के कैप्टन एवं वाइस कैप्टन की विशेष रूप से सराहना की गई। विद्यालय के फीजिकल एजुकेशन के टीचर जितेंद्र नागर ने भी इस उपलक्ष्य में छात्रों के प्रदर्शन की सरहाना की व और अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने सभी छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए लक्ष्य बनाने चाहिए और उनको पूर्ण करने के लिए योजना भी बनानी चाहिए। स्वाध्याय और दिनचर्या के नियम ऐसे शस्त्र हैं जिनसे हम किसी भी क्षेत्र में व किसी भी योजना में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। विद्यालय की उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहानऔर एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव ने भी इस अवसर सभी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।