Faridabad/Alive News: गांव तिलपत के जीबी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक ‘वार्षिक खेल दिवस’ समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया।
स्कूल के अध्यक्ष शिव कुमार ने खेलों का शुभारंभ करते हुए सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेल प्रदर्शन में भागीदारी के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य रंजीत कुमार भारती ने खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेलों से विद्यार्थी का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बिना हार जीत की परवाह किए खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
खेल अध्यापक डॉ. बलराज और मनोज कुमार के मार्गदर्शन में वॉलीबॉल, खो-खो और क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ 100 मीटर दौड़, नींबू दौड़, बैलून दौड़ सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया। शिक्षा संस्थान के चारों हाउस (शिवाजी, टैगोर, अशोक और रमन) के सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लिया। वालीबाल और खो-खो प्रतियोगिताओं में रमन हाउस की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की जबकि क्रिकेट प्रतियोगिता में शिवाजी हाउस की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की l
जीबीपीएस शिक्षण संस्थान में मेडल और प्रतिभा पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। चेयरमैन शिव कुमार पाराशर, उपाध्यक्ष चिंतामणि और प्रधानाचार्य रंजीत कुमार भारती जी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में इसी तरह खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया।