December 29, 2024

डायनेस्टी स्कूल में वार्षिक ‘यूफोरिया’ कार्यक्रम आयोजित

Faridabad/Alive News: सेक्टर-28 के डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा तीसरी और चौथी के विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ वार्षिकोत्सव “यूफोरिया” कार्यक्रम में अपनी प्रतिभागिता दिखाई। स्कूल के प्रिंसिपल नितिन वर्मा के दिशा-निर्देशन अनुसार स्कूल में वार्षिकोत्सव “यूफोरिया” को धूमधाम से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्यातिथि डॉ. आर. एस. वर्मा के स्वागत तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात स्कूल की निदेशिका कल्पना वर्मा ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें अत्यंत कम समय में स्कूल द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों का वर्णन किया गया।

सर्वप्रथम स्कूल के सभागार के मंच पर वादक समूह का आगमन हुआ जिसकी सुरमयी धुनों ने आये हुए अतिथियों का मनमोह लिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वागत गान प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुए शुरुआत शास्त्रीय नृत्य सरस्वती वंदना के साथ किया गया। उसके बाद गोवा, लन्दन, ब्राज़ील आदि विदेशी उत्सवों को बड़े ही अद्भुत् अंदाज़ में प्रस्तुत किया।

विदेशी रंग बिरंगी पोशाकों में सजे विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति के लिए अत्यंत उत्साहित थे। नन्हे-मुन्नों के नृत्य की भाव-भंगिमाएं देखते ही बन रही थी। मंच के समक्ष विराजमान अतिथिगणों एवं दर्शक दीर्घा में बैठे विधार्थियों ने भी प्रस्तुतिकरण की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्यार्थियों के मनमोहक नृत्य एवं अभिनय कला को देखकर उनके चेहरे पर विस्मय के भाव थे।

कार्यक्रम अंत की ओर अग्रसर हो रहा था और इसी क्रम में मुख्यातिथि के द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया तथा रंगमंच के स्वयं सेवकों को आमंत्रित करके सम्मानित किया गया। अंत में कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रीय गान के साथ की गई।