January 24, 2025

FMS का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह में भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारी व राज्यमंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर मु यातिथि के रुप में उपस्थित थे। एशियन ग्रुप के चैयरमैन व मैनेंिजंग डायरेक्टर पदमश्री से स मानित डॉ.एन.के.पांडे स माननीय अतिथि के रूप में व बल्लभगढ के डिप्टी कमीशनर ऑफ पुलिस भुपिंदर सिंह विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। बाल कल्याण समिति के चेयरमैन एच.एस.मलिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

12-dec-photo-5

इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक कमेटी के सदस्य, रिटायर्ड आइ.ए.एस.जे.पी.एस. सांगवान, मैनेजिंग डायरेक्टर व भारतीय सरकार में केन्द्रिय सचिवालय के भूतपूर्व कमीशनर ए.के.मलिक, प्रसिद्ध उद्योगपति व मै बर एस. आर. तेवतिया, पूर्व प्रधानाचार्या राज मलिक, बी.सी.आई.एल.की मैनेजर श्रेयामलिक, जाटसमाज के स मानीय सदस्य व एनसीआर के विभिन्न स्कूलों के डायरेक्टर व प्रधानाचार्य, प्रसिद्ध डॉक्टर, उद्योगपति, रोटेरियन व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्य आदरणीय अतिथियों के रुप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। स्कूल के डायरेक्टर उमंग मलिक ने सभी उपस्थित अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। स्कूल की प्रधानाचार्या शशीबाला ने वर्ष भर होने वाली प्रमुख उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाते हुए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी कला और योग्यता दर्शाते हुए अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें प्राचीन व आधुनिक भारत की यात्रा को नृत्य, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा देश को गौरवान्वित किया व सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस समारोह में शैक्षिक, सांस्कृतिक व खेलों में विजयी रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार व छात्रवृतियां प्रदान कर उन्हें स मानित किया गया।

मु यातिथि व स मानीय अतिथियों ने फरीदाबाद मॉडल स्कूल जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के महत्व को दर्शाया जो विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रही हैं। जिन पर आज पूरे राष्ट्र को गर्व है। विद्यालय के चैयरमैन एचएस मलिक ने फरीदाबाद मॉडल स्कूल की स पूर्ण टीम को बधाई दी व सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया जो समय-समय पर स्कूल को अपना सहयोग देते रहते हैं विद्यालय समारोह का समापन ग्रैंड फिनाले के द्वारा बड़े उत्साह व धूमधाम से स पन्न हुआ।