November 20, 2024

18 व 19 अगस्त को सभी राशन डिपुओं पर मनाया जाएगा अन्नपूर्णा दिवस

Faridabad/Alive News : प्रदेश सरकार द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा सभी राशन डिपो पर अन्नपूर्णा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला खाद्य पूर्ति नियंत्रक डॉ अशोक रावत ने आज यहाँ देते हुए बताया कि आगामी 18 व 19 अगस्त 2021 दो दिन सभी राशन डिपो पर अन्नपूर्णा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक डिपु धारक द्वारा दीप प्रवजलन किया जाएगा।

प्रत्येक डिपो धारक द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 18 वर्ष 19 अगस्त 2021 को फ्री में 5 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं सरकार द्वारा निर्धारित 5 किलोग्राम व 10 किलोग्राम की थैलो में वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिसके लिए जिला फिरोजाबाद के सभी राशन डिपुओ पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला में अन्नपूर्णा उत्सव हेतु 18 व 19 अगस्त 2021 को 11 मुख्य प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें संबंधित सांसद व विधायक, मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर , चेयरमैन जिला जिला परिषद मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा उत्सव हेतु सभी दुकान को सुसज्जित कर उत्सव का माहौल बनाया जाएगा। जिससे सभी लाभार्थी कॅरोना आपातकाल में भी उनकी भोजन आपूर्ति हेतु आश्वस्त हो सके। फरीदाबाद में स्थानीय स्तर पर सरपंच, पंच, नगर पार्षद, समाजसेवी, एनजीओ इत्यादि लाभार्थियों से संपर्क कर महोत्सव में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में अन्नपूर्णा उत्सव हेतु एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका नंबर 0129-2288 245 है। आगामी 18 व 19 अगस्त 2021अन्नपूर्णा उत्सव के दिन कोई भी उपभोक्ता किसी भी प्रकार की समस्या हेतु कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकता है।