December 20, 2024

अनीता रानी बनी जिला शिक्षा अधिकारी, देर से मिली प्रमोशन से ब्राह्मण संगठनों में नाराजगी

Faridabad/Alive News: हरियाणा सरकार ने 30 जून को सेवानिवृत्त हो रही उप जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद अनीता रानी को जिला शिक्षा अधिकारी पद पर प्रमोशन दिया है। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय फरीदाबाद में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी का पद रिक्त है। बावजूद इसके उन्हें कैथल का जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। अनीता रानी फरीदाबाद से दो दिन प्रमोशन का लाभ लेते हुए कैथल में सेवानिवृत्त हो जाएंगी।

मानव सेवा समिति के संस्थापक कैलाश शर्मा ने समिति की वरिष्ठ सदस्य व सलाहकार अनीता शर्मा के प्रमोशन पर खुशी जाहिर की है। लेकिन इस बात पर नाराजगी प्रकट कि है उन्हें काफी देर से प्रमोशन दी गई है। हरियाणा सरकार को कम से कम उनको एक महिला होने के नाते यह सम्मान तो देना ही चाहिए था कि उनको फरीदाबाद में ही पोस्टिंग करके रिटायर किया जाता। उनके साथ यह जो अन्याय किया गया है इससे ब्राह्मण संगठनों में भी काफी नाराजगी है।